Best T20 Matches of All Time
प्रस्तावना:
Twenty20 या T20 क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप है।
2003 में इस प्रारूप की शुरुआत के बाद से ही विश्व स्तर पर क्रिकेट के खेल की लोकप्रियता बढ़ी है,
तथा साथ ही साथ क्रिकेट प्रेमियों में क्रिकेट के खेल के प्रति उत्साह एवं उमंग में भी अभूतपूर्व वृद्धि
हुई है। फटाफट क्रिकेट के इस प्रारूप के कुछ best t20 matches ने ऐसे अविस्मरणीय पल दिये
हैं, जो क्रिकेट प्रेमियों को हमेशा दिलोदिमाग में ताजा रहते हैं। ऐसे ही अद्भुत एवं best t20
matches of all time के खजाने में से हम आपके लिए 5 बेहतरीन t20 मैच ( 5 best t20
match ) लेकर आये हैं।
तो आइये यादों की बारात में एक बार फिर शामिल होते हैं.....
Top 5 Best T20 Matches
T20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज टीम अपने big hitters एवं ताकतवर खिलाड़ियों के बलबूते एक अलग
ही मुकाम रखती है।
फ्लोरिडा के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में वेस्टइंडीज टीम बिना क्रिस गेल के खेल रही थी।
वेस्टइंडीज के ओपनरों Johnson Charles एवं Evin Lewis ने भारतीय गेंदबाजों की बढ़िया खबर
ली तथा क्रमश: 79 एवं 100 रन बनाये।
20 ओवरों की समाप्ति पर वेस्टइंडीज टीम का कुल स्कोर था 245/6
पहाड़ जैसे टारगेट 246 का पीछा करने उतरी भारतीय टीम भी एक अलग ही मूड में थी।
2 विकेट जल्दी गिर जाने के बावजूद भी रोहित शर्मा एवं केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की
धज्जियाँ उड़ा दीं तथा क्रमश: 62 एवं 110 रन बनाये।
अंतिम ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे।
ऐसे समय में वेस्टइंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने अपने सबसे कंजूस गेंदबाज Bravo को गेंद
थमा दी।
Bravo ने भी अपने कप्तान को निराश नहीं किया और बिना कोई बाउंड्री दिये केवल 6 रन दिये तथा
अंतिम गेंद पर भारतीय कप्तान MS धोनी को आउट कर दिया।
और इस प्रकार भारतीय टीम केवल 1 रन से मैच हार गयी....
4. Pakistan vs Zimbabwe – October 2022 T20 World Cup
पहले खेलते हुए Zimbabwe ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य रखा।
ऐसा लग रहा था की पाकिस्तानी टीम के सभी खिलाड़ी बहुत जल्दी में हैं तथा जल्दी से मैच जीतकर
होटल के गर्म कमरे में पहुँचना चाहते हैं।
लेकिन वही हुआ जिसका डर था, निर्धारित 20 ओवरों में पाकिस्तानी टीम केवल 129 रन बना सकी।
अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए 3 रन बनाने थे लेकिन शाहीन शाह आफरीदी केवल 1
रन ही बना सके।
1 रन की हार के साथ ही पाकिस्तानी मीडिया में तहलका मच गया तथा हार के लिए जिम्मेदार शख्स
की तलाश आर्टिकल लिखे जाने तक बड़ी शिद्दत से जारी थी।
3. India vs Pakistan – 2022 World Cup Match
1993 में आयी “बाज़ीगर” फिल्म का यह डायलाग 23 October 2022 की ढलती हुई शाम
में मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चरितार्थ हुआ।
बहुत से क्रिकेटप्रेमी इसे greatest t20 match of all time भी कह रहे हैं।
क्रिकेट के मैच का ऐसा रोमांच बहुत ही कम देखने को मिलता है।
भारत की इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने सिर्फ 53 गेंदो पर 82 रनों की नाबाद
पारी खेलकर भारतीय टीम को लगभग हारी हुयी बाज़ी जीता दी।
ज्ञात रहे की पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाये थे, जिसके
जवाब में भारतीय टीम ने अंतिम गेंद पर 6 विकेट खोकर 160 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।
2. West Indies vs England – 2016 World Cup Final
अनहोनी को होनी कर दे कार्लोस ब्रेथवेट......
खेले जा रहे t20 World Cup 2016 के फ़ाइनल मैच के दौरान “मसल पावर”
के गवाह बने।
कार्लोस ब्रेथवेट के हाथों की ताकत ने इंग्लैंड के मुँह से लगभग जीती
हुयी बाज़ी छिन ली।
मैच के आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 6 गेंदों में 19 रन की जरूरत थी।
बेन स्टोक्स गेंदबाजी के लिए आये और ब्रेथवेट ने एक के बाद एक लगातार 4 गेंदों पर 4 छक्के
जड़कर असंभव को संभव कर दिया।
थोड़ी देर बाद मैदान पर बेन स्टोक्स अपना सर पकड़ कर बैठे थे तथा वेस्टइंडीज टीम
Champion...Champion...Champion
गाने पर डांस कर रही थी।
1. India vs Pakistan – 2007 World Cup Final
2007 में इसी दिन महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में युवा टीम ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर
पहले t20 world cup पर कब्जा किया था।
इस जीत के साथ ही भारत में क्रिकेट के एक नये युग की शुरुआत हुयी तथा 2008 में शुरु हुए
IPL के बीज भी इसी मैच ने डाले।
दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग के वांडरर्स मैदान में हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।
भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 157/5 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
भारत के लिए ओपनर गौतम गंभीर ने 54 गेंदों में 75 रनों की जोरदार पारी खेली जिसमें शानदार
8 चौके और
2 छक्के शामिल थे।
भारतीय पारी के जवाब में पाकिस्तान की टीम लड़खड़ा गई और अपने 6 विकेट 77 रनों पर खो
दिए, लेकिन मिस्बाह उल हक (43) ने एक छोर संभालकर भारतीय टीम के लिए चिंता पैदा कर
दी, और पाकिस्तानी
टीम को लगभग मैच जीतने की स्थिति में ला खड़ा किया
पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी ओर उसका एक विकेट
बचा था।
इस रोमांचक मोड़ पर कप्तान धोनी ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी मध्यम गति के गेंदबाज़ जोगिंदर
शर्मा को दी।
जोगिंदर ने पहली गेंद वाइड डाली, ऐसे में अब पाकिस्तान को जीत के लिये 6 गेंदों में 12 रन की
जरुरत थी।
मिस्बाह ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ कर टीम इंडिया को हार की कगार पर ला दिया।
अब पाकिस्तान को चार गेंदों में छह रन चाहिए थे, जोगिंदर की अगली गेंद पर मिस्बाह ने स्कूप
शॉट खेला और एक वक्त ऐसा प्रतीत हुआ कि गेंद बांउड्री पार चली जाएगी, लेकिन गेंद हवा में
उछल गई और फाइन लेग पर खड़े श्रीसंत ने उस कैच को लपक लिया।
और इसी के साथ ही सभी सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में खेल रही भारतीय
क्रिकेट टीम ने जीत की वो इबारत लिख दी जिसे तमाम क्रिकेट प्रेमी अपने जीवन में कभी
नहीं भूल पायेंगे।
Comments
Post a Comment