India vs Pakistan भारत vs पाकिस्तान 23 October रविवार 1:30 बजे | किसकी जीत, किसकी हार
Team India : Positive and Negative
Positive :
भारत की सबसे बड़ी मजबूती उसकी बल्लेबाजी है। रोहित शर्मा, केएल राहुल दुनिया के टॉप सलामी बल्लेबाज माने जाते हैं। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी फॉर्म वापस पा ली है और टी-20 वर्ल्ड कप में तो यह खिलाड़ी 76 की औसत से रन बनाता है। चौथे नंबर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी कमाल की फॉर्म में हैं। 2022 में उन्होंने 184.56 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। प्रैक्टिस मैचों में राहुल एवं सूर्यकुमार ने गजब की फार्म दिखायी है । हार्दिक पंड्या फिनिशर की भूमिका शानदार तरीके से निभा रहे हैं तथा गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है । भारतीय टीम इस समय टी-20 में नंबर-वन है।
Negative :
भारतीय टीम की
सबसे बड़ी कमजोरी तेज गेंदबाजी है। डेथ ओवरों में विरोधी टीम पर अंकुश नहीं लगा
पाना है। जसप्रीत बुमराह भी टीम में नहीं हैं। उनकी जगह शामिल किए गए मोहम्मद शमी
कोरोना से रिकवर होकर आ रहे हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में 3 विकेट लेकर शमी ने अपने इरादे जाहिर कर दिये हैं । 2021 के वर्ल्ड कप के बाद शमी ने एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है। ऐसे में बड़ा लक्ष्य देने के बावजूद उसका
बचाव नहीं कर पाना टीम की कमजोर कड़ी साबित हो सकती है।
पाकिस्तान : Positive and Negative
Positive :
कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सलामी जोड़ी पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत है। रिजवान टी-20 के नंबर एक बल्लेबाज हैं। शाहीन शाह आफरीदी की अगुआई में तेज गेंदबाजी आक्रमण भी शानदार है। मोहम्मद नवाज और शादाब खान स्पिन ऑलराउंडर हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड में खेली त्रिकोणीय सीरीज का खिताब भी पाकिस्तान ने जीता है।
Negative :
बल्लेबाजी में
बाबर और रिजवान पर अधिक निर्भरता चिंता का विषय है। मध्यक्रम कमजोर होने से
पाकिस्तान की बल्लेबाजी में गहराई नहीं है। इफ्तिखार अहमद, हैदर अली,
आसिफ अली तेज गति से रन
नहीं बना पा रहे हैं। फखर जमान चोट से उबर रहे हैं।
मैच से पहले Final Playing Eleven जानने के लिए तथा Fantasy क्रिकेट में Grand लीग जीतने के लिए आप हमारे Social Media Handles को Join करें ।
Facebook Page : Join
Telegram चैनल : Join
Comments
Post a Comment